How to check bajaj finance emi statement
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग पर , दोस्तों अगर अपने बजाज फाइनेंस से किसी भी तरह का कोई लोन ले रखा है और अगर आप उस लोन के बारे में कोई भी जानकारी जानना चाहते है तोह यह ब्लॉग आपके लिए है। इस आर्टिकल में स्टेप by स्टेप सारी जानकारी बताई गयी है।
- अपने गूगल क्रोम ब्राउज़र में जाकर निचे दी गयी साइट पे विजिट करे।
https://customer-login.bajajfinserv.in
2. आपके सामने login वाला बटन शो होगा उस पर क्लिक करे।
3.आगे वाले बॉक्स में अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर एंटर करके generate otp बटन पर क्लिक करे।
4. आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर जो otp आया है उसको एंटर करके continue & generate password पर क्लॉक करे। जैसा की निचे फोटो में दिखाया गया है।
अपना पासवर्ड create करने के बाद आप अपने मोबाइल नंबर और पासवर्ड के द्वारा bajaj finance के पोर्टल में लॉगिन करके अपने लोन की सारी जानकारी ले सकते है।
आप अपने एंड्राइड मोबाइल में app डाउनलोड करके भी अपने लोन अकाउंट की जानकारी देख सकते है।
इस सभी प्रोसेस के लिए हमने एक वीडियो भी बनाया है आप यूट्यूब पर जाकर उसे देख सकते है। लिंक निचे दिया गया है।
0 टिप्पणियाँ
Please type your query in comment box and wait for reply