DEALER DISPATCH NO. KYA HAI
जब आप किसी व्होलसेलर या कंपनी से खाद खरीदते है तो वो सेल का बिल काटने ले साथ साथ आपकी RETAILER ID में ONLINE सेल डालता है । जिसके बाद आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पे एक dispatch no आता है, जिसे DEALER DISPATCH NO कहते है । इस मैसेज में सारी डिटेल होती है की अपने किस फर्म से कौन सी कंपनी की खाद कितनी QUANTITY में खरीदी है। जिसे आपको अपनी मशीन में रिसीव करना होता है। आप DBT IN FERTILIZER के ACKNOWLDGEMENT RECEIPTS वाले बटन पे जाकर डिस्पैच नंबर डाल कर खाद का स्टॉक रिसीव कर सकते है। स्टॉक रिसीव करने के बाद आपकी मशीन मैं उतनी QUANTITY का स्टॉक आ जायेगा। आप REPORTS TAB में जाकर CURRENT STOCK बटन पे क्लिक करके अपने स्टॉक को चेक कर सकते है।
0 टिप्पणियाँ
Please type your query in comment box and wait for reply