Process for New registaration in dbt in fertilizer 

अगर आपने नया खाद बेचने का काम शुरू किया है तो आपको सबसे पहले अपनी दुकान को dbt in fertilizer में registaration कराना होगा।  इसके लिए आपको एक फॉर्म फील करना है।   इस फॉर्म को आपको अपने कंपनी वालो को सबमिट करना है।  इसके साथ आपको कुछ डाक्यूमेंट्स अटैच करने है। फॉर्म को भरने का प्रोसेस बहुत ही आसान है।  फॉर्म को सबमिट करने के बाद आपकी एक MFMS ID बन जाएगी।  जिसका आपको आपने मोबाइल में मैसेज आ जायेगा। इस ID के द्वारा ही आप  खाद खरीद और बेच सकते है। ID बनने के बाद ही आप इसको मशीनों में लॉगिन कर सकते है।  


इस फॉर्म के  साथ आपको कुछ डॉक्यूमेंट अटैच करने हैं जिसकी  डिटेल नीचे दी गई है
1.FERTILIZER LICENSE COPY 
2.AADHAR CARD COPY
3.PAN CARD COPY 
4.CANCEL CHEQUE
5.AUTHRITY LETTER (जिस फर्म से आप खाद खरीदते है वह से आपको लेना होगा )
6.GST NO 
7. 2 PASSPORT PHOTO 

पूरी फाइल तैयार  करने के बाद आपको इसे अपने कंपनी वालो या किसी खाद के व्होलसेलर को जमा करवाना होगा।  वो आपकी ID बनवा देंगे। 


ID बनने के बाद क्या करे ?

जब आपकी ID बन जाएगी तो आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पे ID  का मैसेज भी आ जायेगा । इसके बाद आपको अपनी ID  को dbt in fertilizer के किसी भी डिवाइस  लॉगिन करना है।  आप इसके POS DEVICES जैसे OASYS , VISIONTEK  ANALOGICS , LAPTOP , या MOBILE APP में भी लॉगिन कर सकते है।  इन सभी DEVICES में dbt in fertilizer को इनस्टॉल करने और इस्तेमाल करने का सारा प्रोसेस इस ब्लॉग में बताया गया है।  आप बाकी आर्टिकल देख कर जान सकते है की इन devices को कैसे use किया जाता है।