dbt in fertilizer किस लिए जरुरी है 

जैसा की आपको पता ही होगा की अब तक जो भी खाद हम किसानो को बेचते है उसका मूल्य वास्तव में उतना नहीं होता। हमारी सरकार किसानो को कम दाम में खाद्य मुहैया करवाती है बाकि का पैसा सरकार खुद खाद की कम्पनिओं  को देती है जिसे सब्सिडी कहा जाता है अब तक कम्पनीज हमें कम दाम में खाद्य देकर बाकि की  सब्सिडी सरकार से प्रापत  कर रही थी लेकिन आप सरकार सिलिन्डर गैस सब्सिड़ी की तरह ही खाद्य की सब्सिडी भी सीधा किसानो के खाते में भेजना चाहती है ताकि सब्सिडी का लाभ किसानो को सीधा मिल सके। इसलिए ही यह पी ओ एस मशीनो के लिए यह सॉफ्टवेयर बनाये गए है जिसके जरिये आप किसान का आधार कार्ड दर्ज करने के बाद  किसान का अंगूठा लगवाके ही उसे खाद्य बेच सकते है सब्सिडी डायरेक्ट होने के बाद खाद्य का मूल्य   बढ़  जायेगा आप किसानो को  भी उसी मूल्य पर खाद बेचेंगे उसके बाद जो सब्सिड़ी की अमाउंट होगी वो सीधा किसान के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएगी।इस तकनीक से खाद्य की काला  बाज़ारी ख़तम हो जाएगी और किसानो को कभी  खाद्य की कमी नहीं आएगी  किसानों को सीधे अपने बैंक खातों में सब्सिडी का फायदा मिलेगा। इस तकनीक से पुरे देश में खाद्य की मोजूदगी का पता चलेगा और डिमांड एंड सप्लाई प्रणाली  कंट्रोल में रहेगी।