HOW TO CHANGE MOBILE NUMBER IN DBT POS MACHINE
( रिटेलर ID में अपना मोबाइल नंबर कैसे बदले )
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग पर, जब आप किसी कम्पनी से या व्होलसेलेर से माल purchase करते है तो वो आपको online sale डालता है। जिसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आता है जिसको ACKNOWLEDGEMENT नंबर बोला जाता है ,जिसको आप मशीन में डालकर ACKNOWLDGE करते है , यह मैसेज सिर्फ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ही आता है,पर अगर आप इस मोबाइल नंबर को बदलना चाहते है तो इस आर्टिकल में पूरा प्रोसेस बताया गया है। नंबर बदले का पूरा प्रोसेस सभी तरह की मशीनो के लिए SAME है ,पर ध्यान रहे इसके लिए आपको मशीन में दुकान के मालिक का ही अंगूठा लगवाना पड़ेगा।
अगर आप अपनी MFMS ID में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को बदलना चाहते तो इस ब्लॉग में बताये गए प्रोसेस को STEP BY STEP फॉलो करे।
1. सबसे पहले अपने DBT अकाउंट में लॉगिन करे। ध्यान
रहे आपको सिर्फ दुकान के मालिक के आधार कार्ड
से ही लॉगिन करना है।
2. अब आपको इसमें से ADMIN MENU वाले
ऑप्शन को सेलेक्ट कर लेना है।
3. अब इनमे से आपको CHANGE MOBILE वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
4. अगली विंडो में आपसे OLD MOBILE और NEW
MOBILE नंबर मागेगा। आपको दोनों कॉलम में मोबाइल नंबर डाल देने है।
5. इसके बाद आपको AUTHENTICATION बटन पर क्लिक्स कर
देना है।
6. अब आपसे फिंगर लगाने को बोलेगा आपको स्कैनर पर फिंगर
लगनी है।
7. अब आपके नए मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा आपको वो बॉक्स में टाइप कर देना है जो की अगली
विंडो में आपसे मागेगा।
8. OTP डाल कर SUBMIT बटन पर क्लिक कर दे आपका मोबाइल
नंबर अपडेट हो जायेगा ,
0 टिप्पणियाँ
Please type your query in comment box and wait for reply