उर्वरक बिक्री की रिपोर्ट कैसे प्राप्त करें ?
दोस्तों आप अपने dbt in fertilizer pos devices से जो भी खाद बेचते है आप उसकी पूरी रिपोर्ट भी निकाल सकते है। इस आर्टिकल में इसके बारे में step by step सब बताया गया है। इससे आपको अपना खाद का स्टॉक मिलाने में काफी मद्दद मिलेगी।
1.CLICK HERE TO THIS LINK :-
क्लिक करने के नीचे वाली विंडो ओपन हो जाएगी। आपको इसमें से Analytic Reports पे क्लिक करना है।
2.Analytics Reports पर क्लिक करने के बाद Analytic od Ratailer sale वाले ऑप्शन की सेलेक्ट करना है।
3.अगली विंडो में आपको अपने STATE and DISTRICT को सेलेक्ट करके अपने सेल रिपोर्ट के पीरियड को सेलेक्ट करके report बटन पर क्लिक करना है। । ध्यान रहे आप सिर्फ 1 महीने की ही सेल रिपोर्ट देख सकते है।
report बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आपके पुरे जिले के खाद्य विकेराताओ की रिपोर्ट आ जाएगी। इसमें से आप अपनी दुकान को सेलेक्ट करने अपनी पूरी बिक्री की जानकारी ले सकते है। आप इससे excel फाइल में भी कन्वर्ट कर सकते हैं। इस रिपोर्ट में आप बिल नंबर ,बिल की तारीख ,खाद्य की कंपनी ,खाद्य की क्वांटिटी ,सब देख सकते है।
डिपार्टमेंट की तरफ से यह साइट एक बार बंद कर दी गयी है। कृपया दुबारा अपडेट होने ता इंतज़ार करे
0 टिप्पणियाँ
Please type your query in comment box and wait for reply