Dbt in fertilizer मशीनो से खाद की बिलिंग कैसे करे। 


दोस्तों एक बार खाद का स्टॉक मशीन में रिसीव करने के बाद आपको खाद को मशीन के द्वारा ही किसानो को बेचना है।  इसके लिए आपको मशीन से सेल का बिल काटना होगा।  इसके लिए किसान के पास आधार कार्ड होना जरुरी है।  बिना आधार कार्ड के आप सेल का बिल नहीं काट सकते। आप दो तरीको से बिल कर सकते है।  BIOMATRIC और OTP BASE। नीचे आपको दोनों तरीके के बारे में बताया गया है। 

BIOMATRIC :-

BIOMATRIC के जरिये बिल काटने के लिए किसान का आपकी दुकान पे आना जरुरी है। क्योकि किसान का अंगूठा मशीन में लगाए बिना आप  उसके नाम का बिल नहीं काट सकते। बिल काटने का पूरा तरीका नीचे स्टेप BY स्टेप बताया गया है। 

1.मशीन में अपनी ID और PIN डालकर लॉगिन करे। 

2.SALE OF FERTILIZER बटन पे क्लिक करे। 

3.आधार नंबर वाले कॉलम में किसान का आधार नंबर दर्ज करे।  

4.SELF और OTHER वाले कॉलम में से SELF को सेलेक्ट करे ।

5.BIOMATRIC और OTP BASED में से BIOMATRIC को सेलेक्ट करे ।

6.किसान का अंगूठा सेंसर पे लगवाए। 

7.UID AUTHENTICATION VERIFIED OK  करके पे क्लिक करे। 

8.किसान का मोबाइल नंबर डाल कर NEXT बटन पे क्लिक करे। 

9.WOULD YOU LIKE TO ENTER SOIL HEALTH CARD NUMBER ? वाले कॉलम को NO या CONTINUE  सेलेक्ट करे। 

10.अब जो भी खाद का स्टॉक आपकी मशीन में होगा वो शो होने लगेगा। इसमें आप QUANTITY और RATE दर्ज करके SUBMIT बटन पे क्लिक करे।  

11.PRINT बटन पे क्लिक करके आप बिल का प्रिंटआउट निकल सकते है। 



OTP BASED AUTHENTICATION

1.मशीन में अपनी ID और PIN डालकर लॉगिन करे। 

2.SALE OF FERTILIZER बटन पे क्लिक करे। 

3.आधार नंबर वाले कॉलम में किसान का आधार नंबर दर्ज करे।  

4.SELF और OTHER वाले कॉलम में से SELF को सेलेक्ट करे ।

5.BIOMATRIC और OTP BASED में सेOTP BASED को सेलेक्ट करे ।

6.OTP वाले कॉलम में OTP दर्ज करे जो किसान के मोबाइल नंबर पे आया होगा।  

7.UID AUTHENTICATION VERIFIED OK  करके पे क्लिक करे। 

8.किसान का मोबाइल नो शो होगा जो उसके आधार कार्ड से अटैच है। 

9.NEXT बटन पे क्लिक करे। 

10.WOULD YOU LIKE TO ENTER SOIL HEALTH CARD NUMBER ? वाले कॉलम को NO या CONTINUE  सेलेक्ट करे। 

11.अब जो भी खाद का स्टॉक आपकी मशीन में होगा वो शो होने लगेगा। इसमें आप QUANTITY और RATE दर्ज करके SUBMIT बटन पे क्लिक करे।  

12.PRINT बटन पे क्लिक करके आप बिल का प्रिंटआउट निकल सकते है। 


OTP के द्वारा बिलिंग करने के बारे में हमने एक वीडियो भी बनाया है आप उसे भी देख सकते है।