STOCK POSITION OF RETAILERS
खाद विक्रेता अपने रिटेल के स्टॉक को ऑनलाइन भी चेक कर सकते है। इससे उन्हें अपना स्टॉक मैच करने में काफी मदद मिलती है। नीचे दिए गए लिंक पे क्लिक करने के बाद आप अपनी जानकारी दर्ज करके अपनी रिटेल ID का स्टॉक देख सकते है।
इस लिंक पे क्लिक करके के बाद आपको किसान कार्नर वाले बटन पे क्लिक करना है क्लिक करने के बाद नीचे दिखाई गयी विंडो ओपन हो जाएगी। उसके बाद आपको अपने राजय और जिले को सेलेक्ट करके अपनी रिटेलर ID को चुन लेना है। उसके बाद SHOW बटन पर क्लिक करके आप अपने स्टॉक की चेक कर सकते है।
इसके इलावा आप अपने मोबाइल से SMS भेज कर भी अपने स्टॉक के बारे में पता कर सकते है। इसके लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से एक SMS भेजना होगा। आपको इस तरह से SMS भेजना है। RS <RETAILER ID> और इसको 7738299899 पर भेज देना है ।इसके बाद आपको अपने करंट स्टॉक का मैसेज आ जायेगा।
0 टिप्पणियाँ
Please type your query in comment box and wait for reply